ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

31

Constable Suicide, दतियाः मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले इंदरगढ़ थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने गुरुवार की सुबह सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Constable Suicide) कर ली। घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया । घटना की जानकारी होते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने खून से लथपथ कांस्टेबल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्वालियर के रहने वाले थे विवेक शर्मा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाने में आरक्षक विवेक शर्मा सुबह ड्यूटी पर थे। कुछ देर बाद उसने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि विवेक शर्मा मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे और वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इंदरगढ़ में रहते थे। पिछले साल ही उनका यहां तबादला हुआ था।

ये भी पढ़ें..समन के खिलाफ केजरीवाल ने खटखटाया सेशंस कोर्ट का दरवाजा, आज होगी सुनवाई

पिता ने लगाया ये गंभीर आरोप

हालांकि विवेक ने आत्महत्या क्यों की ? इसका खुलासा नहीं हो पाया है, मगर परिवार से जुड़े लोगों ने तनाव में होने की बात कही है। वहीं मृतक सिपाही के पिता ने का आरोप लगाया है कि उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी बदलने के कारण तनाव में था। जिसके कारण यह घटना घटी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)