Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशखरगौन हिंसाः सूफा, पीएफआई और जेएमबी के कनेक्शन की हो रही जांच

खरगौन हिंसाः सूफा, पीएफआई और जेएमबी के कनेक्शन की हो रही जांच

भोपालः मध्य प्रदेश के खरगौन में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि खरगौन की घटना में सूफा, एफपीआई और जेएमबी जैसे आतंकी संगठनों से कनेक्शन होने की जांच हो रही है। इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

गृह मंत्री मिश्रा शनिवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी खरगौन हिंसा के बाद हुई बुलडोजर कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि जो नगर पालिका के नियमों के मुताबिक अवैध है, उन पर कार्रवाई की जा रही है। वह कोर्ट जा रहे हैं, तो जाएं। यह अच्छी बात है। कानूनी सलाह कोई भी ले सकता है। उन्होंने कहा कि खरगौन में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी होना और बुलडोजर चलना दोनों अलग-अलग मामले हैं।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: मुंबई से जुड़कर उत्साहित हैं डेवाल्ड ब्रेविज़, डिविलियर्स और…

इस मौके पर गृह मंत्री ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकानाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। ऐहतियात बरती जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें