प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

कोविड से मृत कर्मियों के आश्रितों को शीघ्र मिले अनुकंपा नियुक्तिः कमिश्नर

bhopal12_072021b4_898

भोपाल: कोविड से मृत शासकीय सेवकों के वैद्य उत्तराधिकारियों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र ही निराकृत कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपने की स्थिति में लाया जाए और अन्य अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। यह निर्देश सोमवार को संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने वी सी के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को दिए।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोविड में जान गंवा चुके शासकीय सेवकों के परिवारों को संबल देने की मुख्यमंत्री की अवधारणा के अनुरूप सभी जिले तीन दिवस में ऐसे सभी प्रकरणों में कार्यवाही सुनिश्चित करें, नियुक्ति आदेश जारी होने के स्तर तक प्रकरण लाएं। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में आदेश विभागाध्यक्ष कार्यालय से जारी होना है उन प्रकरणों में भी जिला कार्यालय प्रमुख व्यक्तिगत रूप से विभाग से अनुकंपा नियुक्ति का आदेश करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे डी डी ओ वार समीक्षा कर तीन दिवस में निराकरण कराएं।

कमिश्नर कियावत ने पेंशन प्रकरणों के निराकरण की भी जिलावार समीक्षा की। उन्होंने पेंशन प्रकरण निराकरण अभियान में अब तक निराकृत प्रकरणों को नाकाफी बताते हुए कहा कि प्रकरणों के लंबित रहने पर डीडीओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदना और गंभीरता के साथ अपने सेवानिवृत्त शासकीय साथियों के प्रकरणों का निराकरण करें। कोष एवं लेखा के अधिकारियों से भी कहा गया है कि वे डीडीओ को बुलाकर समक्ष में प्रकरणों की कमियों को दूर करा कर निराकरण सुनिश्चित करें।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा भी हर स्तर पर लंबित प्रकरणों के आधार पर की गई। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि प्रकरणों का लंबित रहना शासन की मंशा के विपरीत है और संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब कर मामले एक सप्ताह में सुलझाएं।