प्रदेश देश

Himachal Pradesh: दो अक्टूबर को सीएम करेंगे गोबिंद सागर में वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ

gobind-sagar-lake_compressed

ऊना: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दो अक्टूबर को कुटलैहड़ विस क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं और इसी दिन सीएम गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई एक बैठक में दी।

ये भी पढ़ें..‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंजा मां का दरबार, माता...

राघव शर्मा ने सभी अधिकारियों को सीएम जय राम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां निश्चित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। राघव शर्मा ने कहा कि गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाएं आरंभ करने के लिए कुटलैहड़ पर्यटन विकास सोसाइटी (केटीडीएस) ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने प्रवास के दौरान करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। इसके लिए सभी विभाग प्रस्तावित उद्घाटनों एवं शिलान्यासों की सूची भेजें ताकि उस पर आगामी कार्यवाही की जा सके। डीसी ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अंदरौली में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…