देश मध्य प्रदेश

Bhopal : स्मार्ट सिटी पार्क में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगाए पारिजात और गुलमोहर के पौधे

cm shivraj_161


भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पारिजात और गुलमोहर के पौधे लगाए। इस मौके पर होशंगाबाद रोड स्थित सुरेंद्र गार्डन रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के जे.पी. बाजपेई, डी.जे. बडवेलकर, उर्मिला शुक्ला तथा शशि बाजपेई ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के साथ पौध-रोपण किया।

ये भी पढ़ें..लाउडस्पीकर हटाने पर सीएम योगी से खुश हुए राज ठाकरे, बोले-...

बता दें कि सोसायटी द्वारा अपने रहवासी क्षेत्र के 4 गार्डन के रख-रखाव के साथ जैविक खाद एवं जल-संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वृक्षों से गिरी पत्तियां और कुछ मिट्टी क्यारियों में डाली जाती है। इस प्रक्रिया से भूमि का वाष्पीकरण कम होता है और क्यारियों में नमी बनी रहती है। परिणामस्वरूप 50 प्रतिशत पानी की बचत होती है।

बगीचों में गड्डे बनाकर वृक्षों की पत्तियाँ एवं छोटी टहनियों को एकत्र कर खाद बनाया जाता है, जिसका सदुपयोग कॉलोनी के बगीचों में ही होता है। इससे कॉलोनी के बाहर जाने वाले कचरे की मात्रा काफी कम हो जाती है। कॉलोनी में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही नीले, हरे एवं पीले डस्टबिन का प्रबंध कर इनके उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना गया है। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। पारिजात के पौधे को हरसिंगार भी कहा जाता है, जो उत्तम औषधि भी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)