मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बहुमत साबित करने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह मुंबई नगर निगम के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया। तीनों अधिकारी शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे के करीबी बताए जा रहे हैं।
एकनाथ शिंदे ने धारावी को कोरोना मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहायक नगर आयुक्त किरण दिघावकर का तबादला दादर स्थित मुंबई नगर निगम कार्यालय से भायखला कर दिया है। उनकी जगह प्रशांत सपकाले को लाया गया है। वह पश्चिमी उपनगर में के/ पूर्व (अंधेरी पूर्व, जोगेश्वरी) वार्ड कार्यालय के प्रमुख हैं। प्रशांत सपकाले की जगह भायखला वार्ड के प्रभारी मनीष वलुं को नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें..भारत में कोरोना के मामलों में आयी गिरावट, 13,086 नये मरीज मिले, 19 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राकांपा नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल की ओर से मंजूर नासिक जिले में विकास कार्य और नांदेड़ जिले में पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की ओर से मंजूर विकास कार्यों को भी रोक दिया है। यह सभी काम नई सरकार के पुनरावलोकन के बाद शुरू किए जा सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)