Featured राजस्थान राजनीति

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे गहलोत, कहा काम कम मार्केटिंग ज्यादा करते हैं पीएम मोदी

cm-ashok-gahlot जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी काम कम और प्रचार ज्यादा करते हैं। मार्केटिंग में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। हमारी कांग्रेस सरकारें काम ज्यादा करती हैं और मार्केटिंग कम। प्रधानमंत्री 4 महीने में किसान के खाते में 2-2 हजार भेजते हैं। यानी साल के 6 हजार रुपए देकर वाहवाही लूट रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को राजस्थान किसान महोत्सव के समापन समारोह में भाजपा की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा।

गाय के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा

सीएम गहलोत ने कहा कि साल में 6 हजार देने के बाद बड़े-बड़े विज्ञापन कई दिनों तक आएंगे। फिर डीबीटी होगा और उसकी खुशी मनाई जाएगी। किसान को 2000 यूनिट फ्री देकर हम उसे 1800 रुपए प्रति माह का लाभ दे रहे हैं। यह मुनाफा एक साल में 22 हजार का होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी गणित जानती है और हकीकत को कोई नकार नहीं सकता। सीएम गहलोत ने कहा कि हम गौशाला में अनुदान दे रहे हैं। लुंपी रोग में पशुपालकों की मदद कर रहे हैं, लेकिन BJP ने गाय के नाम पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने गाय के नाम पर कभी वोट नहीं मांगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब 15 साल पहले जब वे मुख्यमंत्री बने थे तब बिजली की दरे 5 रुपये प्रति यूनिट हो गई थी, लेकिन हमने किसानों से वादा किया था कि हम किसान को 90 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से ही बिजली देंगे। उस वादे को आज भी निभा रहे हैं। इसके बदले बिजली कंपनियों को अनुदान दिया जा रहा है। अगर 5 रुपये यूनिट के हिसाब से माफ की गई 2000 यूनिट की गणना की जाए तो हम प्रतिमाह किसानों को 10 हजार रुपये का फायदा पहुंचा रहे हैं।

हमने 14 हजार किसानों का कर्ज माफ किया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमने 2 दिन में अपना वादा निभाते हुए किसानों का 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। इसके अलावा पिछली सरकार के किसानों का 6 हजार करोड़ का कर्ज भी माफ किया। लेकिन, जहां तक ​​राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज का सवाल है, हमने मोदी सरकार को इस संबंध में कई पत्र लिखे हैं। हमने आपको बैंकों के साथ समझौता करने के लिए भी कहा है। राज्य सरकार किसानों का हिस्सा देगी, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर रही है।

उद्योगपतियों का करोड़ों का कर्ज माफ हो सकता, किसानों का नहीं

गहलोत ने आरोप लगाया कि ये लोग उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हैं, लेकिन किसानों का एक लाख करोड़ का कर्ज माफ नहीं करना चाहते। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोकसभा में एक सवाल के जवाब में उनसे पूछा गया कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तर्ज पर आप भी किसानों का कर्ज माफ करने का इरादा रखते हैं? इस पर जवाब आया कि हम किसान का कर्ज माफ नहीं करेंगे और कर्ज भी माफ नहीं होना चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)