चीन की रहस्यमय बीमारी को लेकर अलर्ट, अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 300 बेड तैयार

49

China Mysterious Disease: चीन में बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी को लेकर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बच्चों के लिए 300 बेड का वार्ड तैयार किया है। अस्पताल में वेंटिलेटर और पीपीई किट की समीक्षा की गई है। इसके अलावा ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी डेमोस्ट्रेशन किया गया है।

कई राज्यों में अलर्ट जारी

चीन में बच्चों में तेजी से फैल रही सांस की बीमारी के कारण भारत सरकार ने भी 6 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। इसमें राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु और हरियाणा शामिल हैं। इन राज्यों को एडवाइजरी जारी कर जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। इसके तहत गुजरात सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर राज्य के सभी अस्पतालों को जरूरी तैयारी करने को कहा है। इसके बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोविड से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें-दुर्घटना नहीं युवक की हुई थी हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

क्या बोले डॉक्टर

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि कोविड के चरम के दौरान सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन के 2 टैंक लगाए गए थे। हाल ही में इन दोनों टैंकों की दक्षता जांचने के लिए डेमोस्ट्रेशन किया गया है। इसके अलावा 20 हजार लीटर का ऑक्सीजन टैंक पूरी तरह कार्यात्मक है। प्रति मिनट 5300 लीटर ऑक्सीजन पैदा करने की क्षमता है। यहां दवाओं और लैब टेस्ट किट की उपलब्धता समेत प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)