उत्तराखंड Featured करियर

Haldwani Banbhulpura: बच्चों को परीक्षा देने में नहीं आएगी कोई परेशानी, प्रशासन ने बनाया प्लान

exam
Haldwani Banbhulpura: आज से शुरू हो रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में कर्फ्यू प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र के छात्र भी शामिल होंगे। इसके लिए उन्हें अपने एडमिट कार्ड को कर्फ्यू पास के तौर पर इस्तेमाल करना होगा।

डीएम ने बैठक में लिया निर्णय

सीबीएसई से संबद्ध निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बनभूलपुरा के बच्चों की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। स्कूलों की ओर से लगातार इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में शासन स्तर पर भी बातचीत की जा रही थी। निर्देश मिलने के बाद बुधवार शाम डीएम की मौजूदगी में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बनभूलपुरा के जिन विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देनी है, उन्हें प्रवेश पत्र दिखाकर स्कूल जाने की अनुमति दी जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बनभूलपुरा में नजूल भूमि पर बने मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों की आगे की पढ़ाई को लेकर एडीएम प्रशासन पीआर चौहान ने सीईओ नैनीताल जगमोहन सोनी को निर्देश दिए थे। कहा कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को नजदीकी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की कार्रवाई की जाये।

अभिभावकों की जुटाई गई जानकारी

आदेश के अनुपालन में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे तक आसपास रहने वाले 235 बच्चों और उनके अभिभावकों से जानकारी जुटाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रा ने बताया कि एकत्रित जानकारी के अनुसार मदरसे में कोई भी बच्चा पंजीकृत नहीं मिला। मात्र पांच-छह बच्चे ही ऐसे मिले जो स्कूल छोड़ने के बाद शिक्षा के लिए मदरसे में गये। क्षेत्र के तमाम बच्चे शहर के सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। यह भी पढ़ेंः-Rajyasabha election: बीजेपी के मास्टर स्ट्रोक से रोमांचक हुआ मुकाबला ! कांग्रेस के विधायकों पर… खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इंटरमीडिएट जीवविज्ञान विषय का प्रैक्टिकल नौ फरवरी को जीजीआईसी बनभूलपुरा में होना था, लेकिन कर्फ्यू के कारण विद्यालय बंद होने के कारण प्रैक्टिकल नहीं हो सका। संबंधित बच्चों के लिए यह प्रैक्टिकल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के बीच या उसके बाद आयोजित किया जाएगा। नई तारीख जारी की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)