Chhattisgarh Election 2023:चुनाव से पहले विधायक का नोटों के साथ VIDEO वायरल

40

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) से पहले एक वायरल हो रहे वीडियो ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया पर नोटों के साथ वायरल हुए एक व्यक्ति के वीडियो ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। कथित तौर पर यह वीडियो कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का बताया जा रहा है। हालांकि यादव ने इस वीडियो से खुद का कोई वास्ता न होने की बात कहते हुए इसे बदनाम करने की साजिश बताया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति को कथित तौर पर शक्ति जिले के चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव बताया जा रहा है। इसमें वह व्यक्ति नोटो की गड्डी के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी ने कोयला घोटाले में रायगढ़ के एक कांग्रेस विधायक के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि क्या उनमें इस वीडियो को स्वीकार करने की हिम्मत है। क्या उस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें..Kanker: 80 लाख के इनामी खूंखार नक्सली को कांकेर लेकर पहुंची पुलिस ? जानें…

दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, ”इस वीडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है, यह वीडियो मुझे बदनाम करने के लिए वायरल किया गया है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)