Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़: कुतुल के अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर, एक जवान...

छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़: कुतुल के अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अंतर्गत महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुतुल में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। सुरक्षाकर्मियों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। एक जवान शहीद हुआ है और दो जवान घायल हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जवानों ने नक्सली ठिकाने को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों के मारे जाने की संख्या बढ़ने की आशंका है।

नारायणपुर एसपी प्रभात ने कही ये बात

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 जून से इस इलाके में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा जिले के डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन बल द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। जवानों के लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

इसे भी पढ़ें-रांची के युवक की कुवैत हादसे में मौत, शव भारत पहुंचा, सरकार ने दी आर्थिक मदद

मुठभेड़ अभी भी जारी

पुलिस को कुतुल, फरसबेड़ा, कोडतामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से करीब 1400 डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

गौरतलब है कि जवान पिछले 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। एक दिन पहले 14 जून को जवानों की संयुक्त टीम के साथ दिनभर रुक-रुक कर फायरिंग हुई थी। 15 जून की सुबह से फिर मुठभेड़ जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें