महाराष्ट्र

छत्तीसगढ़ में पेश हुआ 1.47 लाख करोड़ रुपये का बजट, इन जिलों पर खास फोकस

Chhattisgarh Budget 2024
Chhattisgarh Budget 2024: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट, वित्त मंत्री ओ।पी। चौधरी ने प्रस्तुत किया। 1.47 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में किसी नए टैक्स का प्रावधान नहीं है। राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में डिजिटल बजट पेश किया। डिजिटल बजट पेश करने पर जब विपक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई तो सत्ता पक्ष ने कहा कि हम पेपरलेस की ओर बढ़ रहे हैं।

जीडीपी को बढ़ाने पर फोकस

वित्त मंत्री ने कहा कि पांच साल में जीडीपी को 5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है। इसके लिए 10 स्तंभ निर्धारित किये गये हैं। जिसमें ज्ञान, गरीब युवा, अन्नदाता और महिलाएं हमारे केंद्र में हैं। हम ऑनलाइन माध्यम से सरकारी राजस्व में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दिखाएंगे।' विभिन्न विभागों को तकनीकी रूप से समृद्ध करने हेतु 266 करोड़ रुपये का प्रावधान है। पिछले वर्ष की तुलना में पूंजीगत व्यय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने आगे बताया कि 20 प्रतिशत पूंजीगत व्यय वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। प्राकृतिक संसाधनों के लाभ का समान वितरण आम जनता के हित में होगा। ईको टूरिज्म के लिए रोडमैप तैयार करेंगे। सरकार की सभी क्षमताओं के अलावा निजी निवेश भी सुनिश्चित किया जाएगा। पीपीपी मॉडल को बढ़ावा देंगे। निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें-Uttarakhand के 10 छात्रों को मिलेगा UK में अध्ययन करने का अवसर

बस्तर और सरगुजा पर विशेष जोर

उन्होंने बताया कि बस्तर और सरगुजा पर विशेष जोर रहेगा। लघु वनोपजों के प्रसंस्करण के लिए बस्तर में उद्योग स्थापित किये जायेंगे। प्रत्येक क्षेत्र की विशेषताओं के अनुरूप विकास सुनिश्चित करेंगे। रायपुर और भिलाई के आसपास के क्षेत्रों को राज्य राजधानी क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ओ।पी। बजट पेश करते हुए चौधरी ने कहा कि नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा। कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को आगे बढ़ाया जाएगा, इस पर काम किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विकसित करना हमारा संकल्प है। वित्त मंत्री ने वादा किया कि हम राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार काम करेंगे। देश-दुनिया में चल रही सर्वोत्तम पद्धतियों को अपनाएंगे। छत्तीसगढ़ सलाहकार परिषद का गठन करेंगे। पीएम मोदी ने 'बदलबो-बदलबो' का नारा दिया था। यह नारा है विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित बनाना। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)