हरियाणा

होटल का रिव्यू करने के नाम पर भेजा लिंक और ठग लिए रुपए, केस दर्ज

blog_image_660536336b23b

 Haryana, कैथलः अज्ञात लोगों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया और लिंक भेजकर एक व्यक्ति के खाते से 97 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

50 रुपए देने का दिया झांसा

रामनगर निवासी सचिन ने गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला। जिसमें उन्हें बताया गया कि अगर आप गूगल मैप पर होटल का रिव्यू करेंगे तो आपको प्रति रिव्यू 50 रुपये मिलेंगे। जब उसने ओके कहा तो उन्होंने टेलीग्राम आईडी उसके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी। जिसके साथ एक लिंक भी भेजा गया। उसने इस पर क्लिक किया तो अनुष्का नाम की आईडी खुल गई।

उसने व्हाट्सएप पर दिया गया कोड उनकी टेलीग्राम आईडी पर भेज दिया। इसके बाद टेलीग्राम आईडी से उसके व्हाट्सएप पर स्क्रीन शॉट भेजा। इसके बाद उन्हें एक खास टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और उन्हें ग्रुप में टास्क दिए गए। उस वक्त ग्रुप में टास्क नंबर पांच चल रहा था। उन्होंने करीब 17 काम पूरे किए और उनके पीएनबी खाते में 2800 रुपये आ गए।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी करेंगे प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों और प्रीमियम स्मार्ट क्लास का शिलान्यास

पैसे न निकाल पाने पर हुआ शक

इसके बाद उसने उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर 2000 रुपये भेज दिए। फिर उसके खाते में 5000 रुपये आ गए। इसके बाद उनके खाते में 20, 21, 14 और 20 हजार रुपये आये। इसके बाद उसने प्रदीप नाम की आईडी पर पेटीएम के जरिए 15 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उसने पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकाल सका। तब उसे शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इस तरह उनके साथ 97 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)