प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सीएम योगी करेंगे प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों और प्रीमियम स्मार्ट क्लास का शिलान्यास

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रविवार, 03 मार्च को गोरखपुर में माध्यमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 26 माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार कार्यों और 141 माध्यमिक विद्यालयों में प्रीमियम स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास करेंगे। ये शिलान्यास कार्य रविवार सुबह राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में प्रस्तावित स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण समारोह के मंच से किए जाएंगे। इस समारोह में तीन हजार विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और डेढ़ हजार विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे जायेंगे। सीएम योगी कुछ छात्रों को अपने हाथों से स्मार्टफोन और टैबलेट मुहैया कराएंगे।

80 हजार छात्रों को मिले स्मार्टफोन

28 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में एक हजार युवाओं को स्मार्टफोन बांटे गए थे। 22 फरवरी को एक बार फिर वह साढ़े चार हजार युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरिक किया गया था। प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत योजना की शुरुआत से लेकर अब तक गोरखपुर में करीब अस्सी हजार युवक-युवतियों को स्मार्टफोन बांटे जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 21 सरकारी स्कूलों को 12 करोड़ 5 लाख 52 हजार रुपये और 5 अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों को 5 करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपये (कुल 17 करोड़ 34 लाख रुपये) दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री जीर्णोद्धार कार्यों और बुनियादी सुविधाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत प्राप्त सरकारी अनुदान से इन विद्यालयों में विभिन्न स्वीकृतियों के अनुसार बहुउद्देशीय हॉल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल आदि से संबंधित कार्य किये जायेंगे। यह भी पढ़ेंः-Nepal: प्रधानमंत्री प्रचंड ने ने दिया गठबंधन टूटने का संकेत, गहराया संकट इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर के 141 माध्यमिक विद्यालयों में हाईटेक शिक्षा के लिए कुल 330 प्रीमियम स्मार्ट क्लास का शिलान्यास भी किया जाएगा। प्रति कक्षा 2 लाख 29 हजार 510 रुपये की दर से कुल 7 करोड़ 57 लाख अड़तीस हजार 300 रुपये की लागत आएगी। प्रीमियम क्लास रूम में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए सभी विषयों के एनसीईआरटी या राज्य पाठ्यक्रम को व्यावहारिक उदाहरणों के साथ ऑडियो-विज़ुअल तरीके से समझाया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)