Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़CG: महतारी वंदन शिविर में उमड़ रहीं महिलाएं, अब तक मिले 69...

CG: महतारी वंदन शिविर में उमड़ रहीं महिलाएं, अब तक मिले 69 लाख आवेदन

रायपुर (CG): छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आवेदन करना जारी है। महिलाओं द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया 5 फरवरी से लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा लगाये गये शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन जमा करने पहुंच रही हैं। इस योजना के तहत अब तक 69 लाख 39 हजार 125 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से स्वीकार किए जा रहे हैं। 18 फरवरी को एक ही दिन में प्रदेश में महिलाओं द्वारा 1 लाख 10 हजार से अधिक आवेदन किये गये हैं। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है।

ये भी पढ़ें..CG: डिप्टी सीएम अरुण साव ने की नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

मार्च से महिलाओं को मिलेगा लाभ

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना लागू की गई है। पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ मार्च माह से मिलना शुरू हो जायेगा। फिलहाल योजना से लाभान्वित होने के लिए पात्र महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं। सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाडी स्तर पर फॉर्म भरने के लिए लगाये जा रहे शिविरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। योजना का लाभ लेने के लिए राज्य में अब तक कुल 69 लाख 39 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें पोर्टल पर ऑफलाइन आवेदन और ऑनलाइन आवेदन शामिल हैं। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं को हर साल 12,000 रुपये की सहायता प्रदान करती है। राशि दी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें