Featured जम्मू कश्मीर राजनीति

पूर्व राज्यपाल Satyapal Malik के घर और दफ्तर पर CBI की छापेमारी, क्या है पूरा मामला

Satyapal Malik
Satyapal Malik: भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर सहित 30 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई रेड कर रही है। सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर में सीबीआई के अधिकारी पहुंच चुके हैं और रेड की जा रही है। बता दें कि सीबीआई जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 2,200 करोड़ रूपए के मामले को लेकर ये रेड की जा रही है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस प्रोजेक्ट को लेकर भ्रष्टाचार का मामला उठाया था।

सत्यपाल मलिक ने किया था दावा 

आपको बता दें कि, 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने उस वक्त ये दावा किया था कि, उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। उनके इस दावे के बाद मामले में पिछले साल सीबीआई ने अप्रैल में केस दर्ज किया था। Rakul Jackky Wedding: जैकी भगनानी की दु​ल्हनियां बनी रकुल प्रीत सिंह, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें इस मामले को लेकर जांच एजेंसी ने कई अधिकारियों और इससे जुड़े लोगों से पूछताछ की और तलाशी भी ली थी। केस दर्ज होने के बाद सीबीआई की टीम ने पिछले साल अप्रैल के महीने में 10 ​जगहों पर और जून 2022 में 16 जगहों पर तलाशी ली थी। अब सत्यपाल मलिक के घर पर और बाकी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि सीबीआई के इस छापेमारी में क्या सामने आता है ये आने वाला वक्त बताएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)