Featured दिल्ली

पहलवानों को हिरासत में लेने का मामला, छात्र संगठनों ने किया जनपथ मार्ग ब्लॉक

Case of detaining wrestlers, student organizations block Janpath road
Case of detaining wrestlers, student organizations block Janpath road नई दिल्ली: आइसा, ऐपवा और आरवाईए जैसे छात्र संगठनों ने पुलिस हमले और महिला पंचायत के लिए संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में दिल्ली में जनपथ रोड को जाम कर दिया। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "महिला पंचायत के लिए संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवानों पर क्रूर पुलिस हमले और हिरासत में लेने की निंदा करते हुए, AISA, AIPWA और RYA के सदस्यों सहित सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। " जाम। छात्रों ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में धारा 144 लगा दी और उन्हें जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। हालांकि, छात्रों के दावों पर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह भी पढ़ें-बहन प्रियंका की तरह रॉयल वेडिंग करेंगी परिणीति चोपड़ा, मंगेतर राघव के साथ पहुंचीं राजस्थान नई संसद भवन की ओर पैदल मार्च कर रहे थे इससे पहले दिल्ली पुलिस ने विरोध कर रहे बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत सभी पहलवानों को उनके समर्थकों समेत हिरासत में ले लिया और रविवार को जंतर-मंतर पर लगे टेंट भी हटा दिए। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर नवनिर्मित संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश की। हालांकि भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में पहलवानों ने रविवार को दिल्ली में महिला सम्मान महापंचायत का आह्वान किया था। दरअसल जिस दिन पहलवानों ने महिला महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया उसी दिन पीएम मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन करने वाले थे। ऐसे में देशभर से सांसद और गणमान्य व्यक्ति संसद भवन परिसर पहुंचे, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए हैं और महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)