लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 22 नवम्बर (सोमवार) से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे। श्री नड्डा गोरखपुर व कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा वह कानपुर में क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 22 नवम्बर को दोपहर 12.15 बजे श्रीगोरक्षनाथ मंदिर में जनकल्याण की मंगलकामना के साथ पूजा-अर्चना करेंगे। दोपहर 3 बजे चम्पादेवी पार्क, सर्किट हाउस के पास, गोरखपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, जबकि सायं 4.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट के निकट वनटंगिया परिवारों के साथ संवाद करेंगे। श्री नड्डा सायं 6.15 बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें-पुलवामा अटैक: Amazon से खरीदा गया था हमले के लिए बम बनाने वाला रसायन
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 23 नवम्बर को प्रातः 11.15 बजे सब्जी मंडी किदवईनगर कानपुर में बाबा नामदेव गुरूद्वारा में मत्था टेकेंगे। इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.45 बजे प्लाट नम्बर 2 जूही साकेतनगर कानपुर में कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2 बजे रेलवे मैदान, निरालानगर कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)