बिहार Featured टॉप न्यूज़

Bihar: एनडीए गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति, जानें किसे मिली कितनी सीटें?

NDA Seat Sharing। Bihar : बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। बिहार में बीजेपी 17 और जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर समेत 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा को एक-एक सीट मिली है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से राजू तिवारी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से रजनीश कुमार बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों के बंटवारे का ऐलान किया गया।

क्या बोले विनोद तावड़े

सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि बिहार में बीजेपी 17 लोकसभा सीटों पर और जनता दल यूनाइटेड 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को एक-एक सीट मिली है। यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections: नकदी व मदिरा का आदान-प्रदान माना जायेगा रिश्वत

40 सीटें एनडीए जीतने जा रही, बीजेपी का दावा

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि बिहार में विपक्षी गठबंधन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन एनडीए गठबंधन में सबकुछ तय हो चुका है और हमारा गठबंधन इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने जा रहा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 2019 के चुनाव में बिहार में एनडीए में 3 पार्टियां शामिल थीं और इस बार दो और पार्टियां हमारे साथ आ गई हैं। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें एनडीए गठबंधन जीतने जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)