Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBihar Floor Test: स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, विपक्ष ने जताई...

Bihar Floor Test: स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, विपक्ष ने जताई आपत्ति

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बड़ी जीत मिली है। स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 विधायकों ने वोट किया। ऐन वक्त पर राजद के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया। नीतीश कुमार की सरकार सदन में लगभग लिटमस टेस्ट पास कर चुकी है। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की कुर्सी चली गयी।

विपक्ष बड़े खेला का कर रहा था दावा

फ्लोर टेस्ट को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में सियासी पारा चरम पर पहुंच गया था। बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी दल राजद और कांग्रेस लगातार दावा कर रहे थे कि नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में बड़ा खेल होने वाला है।

यह भी पढ़ें-संदेशखाली मामले पर सीएम ममता ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस कार्रवाई पर क्या बोलीं?

 विधायकों को एकजुट करने में जुटी थी पार्टियां

फ्लोर टेस्ट को लेकर पिछले कई दिनों से सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हुई थी। कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद स्थानांतरित कर दिया था, जबकि राजद ने अपने विधायकों को नजरबंद कर दिया था। नीतीश की पार्टी जेडीयू और बीजेपी में विधायकों के टूटने के दावे किये जा रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें