प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

बैंक कर्मी ने वीडियो वायरल कर दे दी जान, सहकर्मियों को बताया जिम्मेदार

death
death

अयोध्या:थाना इनायतनगर क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कुचेरा में कार्यरत कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के पहले बैंक ग्रुप पर दो वीडियो वायरल किया है, जिसमें मौत का जिम्मेदार सहकर्मियों को ठहराया है। पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की कुचेरा शाखा में मूलरूप से झांसी जिले का निवासी दीपक यादव कार्यरत था। जो कोतवाली नगर के उसरू स्थित ससुराल में रह रहा था। सोमवार को दीपक का शव उसके कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कमरे में मोबाइल में दो वीडियो मिले जो बैंक के व्हाट्सअप ग्रुप पर वायरल किया गया है। एक वीडियो में आत्महत्या को मजबूर करने के लिए कुछ लोगों के नाम लिए हैं। कहा है कि उनको सजा मिले इस लिए वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हूं। दोनों वीडियो बैंककर्मी ने कार में बनाए हैं। इस बाबत नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह का कहना है कि मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है और वीडियो में जो भी कहा गया है उसके आधार पर जांच कराई जा रही है। बैंक कर्मी ने आत्महत्या किन कारणों से की इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं हो सकी है।

हाल ही में उसका तबादला भी हुआ था। वहीं एक सड़क के किनारे कार में बैठ कर बनाए गए दोनों वीडियो एक बड़े साक्ष्य के रूप में पुलिस के हाथ लगे हैं। पहले एक मिनट 17 सेकेंड के वीडियो में वह खुद को गहरी साजिश का शिकार बता रहा है और बैंक की एक महिला कर्मी समेत कई लोगों के नाम लेकर यह कहता दिख रहा है कि मैं यह मैसेज रिकॉर्ड कर रहा हूं, क्योंकि अब जो कदम उठाने जा रहा हूं उसका जिम्मेदार कौन है यह लोग जान लें। वहीं दूसरी वीडियो 2 मिनट 50 सेकेंड का है। जिसमें बैंक कर्मी परिवार से माफ़ी मांग रहा है। वायरल वीडियो में कहा है कि यह आखिरी वीडियो बना रहा हूं। तुम सबसे माफी मांगने के लिए। कहा कि मेरी वजह से परिवार वालों को जो समस्याएं हुई व दिक्कतें अब खत्म हो जाएंगी। मेरी वजह से आप लोगों को बहुत परेशानी हुई, कभी सुख नहीं दिया। कहा है कि एक ऐसा गड्डा खोद लिया जिससे बाहर आना मुश्किल है। दोनों वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नाम लिए गए बैंक कर्मी और अन्य की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कोतवाल का कहना है कि शीघ्र पूरी जानकारी सामने आ जायेगी। उन्होंने कहा कि जहर खाकर या कैसे आत्महत्या की यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साबित होगा।