Featured राजस्थान

Bakrid 2023: सज गया बकरों का बाजार, सवा लाख का शेरा तो 90 हजार का सुल्ताना, खरीदारों में उत्साह

Bakrid-2023-Bakra Mandi
Bakrid-2023-Bakra Mandi जयपुरः ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी। जयपुर शहर में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है और चैनपुरा और ईदगाह पर कुर्बानी के लिए बकरों के बाजार (Bakra Mandi) लग गए है। जानकारी अनुसार ईद उल अजहा के दिन सुबह मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद देकर कुर्बानी का दौर शुरू करेंगे। दरअसल, ईद उल अजहा की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग राजधानी स्थित ईदगाह पहुंचेंगे और सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा करेंगे। इसके बाद नमाजी एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद देंगे। इसके बाद कुर्बानी का दौर शुरू हो जाएगा। आदर्श नगर निवासी सलीम कुरेशी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरे खरीदते हैं। ये भी पढ़ें..Udaipur: फतहसागर झील में हजारों मछलियों की मौत, कई तरह की उठ रही शंकायें एक बकरी पर रोजाना करीब एक हजार से 1500 रुपये, लौंग और मिर्च, 500 रुपये जौ, चना, गेहूं और अन्य सामान पर 3000 रुपये खर्च होते हैं। बकरा जितना सुंदर और स्वस्थ होगा, उसकी कीमत उतनी ही अधिक होगी। सबसे ज्यादा मांग मेवाती और तोतापरी बकरों की है, जिनकी कीमत आठ से बारह हजार तक होती है।

सवा लाख का शेरा

गौरतलब है कि पिछले साल की तुलना में इस बार बकरों की कीमतों में करीब 22 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं यूपी के अयोध्या बकरी बाजार (Bakra Mandi) में शेरा और सुल्ताना बकरों की चर्चा दूर-दूर तक है। यहां शेरा की कीमत सवा लाख और सुल्ताना की कीमत 90 हजार है। हालांकि, दोनों को अभी तक खरीदार नहीं मिले हैं। वहीं बकरा ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बकरा मंडी में अलवरी, तोतापरी, बर्रा, बारबरी नस्ल समेत देसी बकरे बिक रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)