Uncategorized

जेएसएससी परीक्षा रद्द होने को लेकर Babulal Marandi ने सरकार को घेरा, बोले- युवाओं के साथ धोखा

babulal marandi
Babulal cornered the government over the cancellation of JSSC exams: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा किया। मरांडी ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा 16 और 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली झारखंड जनरल ग्रेजुएट एलिजिबल लिमिटेड प्रतियोगिता परीक्षा के स्थगन को हेमंत सरकार की अक्षमता बताया। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी की अक्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को हेमंत सरकार ने एक बार फिर धोखा दिया है। दरअसल, यह सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है। हेमंत सरकार की न तो नीति साफ है और न ही नियत। यह भी पढ़ें-Palamu: पलामू में डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, डाकघरों में लटके ताले उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने रघुवर सरकार द्वारा जारी वैकेंसी को पूरी तरह से रद्द कर दिया था। मुख्यमंत्री जो भी नौकरियाँ दे रहे हैं वह रघुवर दास सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए है, जिसे लेकर उनकी सरकार अदालत में मुसीबत में पड़ गयी। आज होने वाली सभी नियुक्तियां कोर्ट के आदेश के आलोक में की जा रही हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)