बिहार क्राइम

बिहारः शराब ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

police team pr hamla
शराब

नवादाः नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून लगा रखा है। प्रदेश शराब पीना, पिलाना, बेचना और रखना कानून के दायरे में आता है। हालांकि, कानून के होने के बावजूद कई लोग अवैध शराब के कारोबार में जुटे हुए हैं। इधर, बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। इस बीच नवादा जिले के हिसुआ में गुरुवार की रात शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं ।घायल पुलिसकर्मियों को हिसुआ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..बिहार में फिर नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, शपथ के चंद घंटे पहले नक्सलियों ने रेत दिया गला

लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से किया हमला

मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौल गांव का है। जानकारी के अनुसार हिसुआ थाने का सहयोग लेकर मद्यनिषेध की एक नंबर टीम बुधौल गांव पहुंची थी। गांव के लोग पुलिस को देखते ही उग्र हो गए। लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारने लगे। मद्यनिषेध विभाग की एक नंबर टीम में शामिल हवलदार रामरतन प्रसाद यादव को कंधे पर चोट लगी है। उनकी वर्दी भी खींच कर फाड़ दी गई है। टीम के सिपाही अनिल कुमार सिंह के बाएं हाथ में चोट लगी है। ड्राइवर विपुल कुमार के बाएं हाथ में काफी चोट लगी है। हिसुआ थाना के सिपाही अनिल कुमार पर भी लोहे के रॉड से हमला किया गया है। चारों पुलिसकर्मी को हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एसआई निलेश कुमार ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हिसुआ थाना लाया गया है।

25 ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हमले में शामिल ग्रामीणों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नवादा के एसपी ने धूरत सायली ने बताया कि पुलिस के विरुद्ध हमला करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।शीघ्र ही छापेमार दल का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)