उत्तर प्रदेश क्राइम

माफिया अतीक अहमद के अब दूसरे बेटे पर 25 हजार का इनाम घोषित, पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी

Ateeq Ahmed-Ali Ahmed
अतीक

प्रयागराजः पूर्वांचल के बाहुबली व गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां अतीक अहमद जेल में बंद है वहीं दूसरी ओर उनके छोटे बेटे समेत अली समेत सात अपराधियों पर पुलिस ने आपरेशन शिकंजा अभियान के तहत 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। फरार चल रहे सातों अपराधियों के खिलाफ करेली थाने में जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद के घर और उसके रिश्तेदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। अली पर प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में बीते साल दिसंबर में मुकदमा दर्ज हुआ था। अली तभी से फरार चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें..आजमगढ़ शराब कांड: मृतकों की संख्या हुई 13, सरकारी ठेके से 149 पेटी जहरीली शराब बरामद !

अली समेत इन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मीडिया सेल ने मंगलवार को जानकारी दी कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया निवासी मो.अली उर्फ अली अहमद पुत्र अतीक अहमद तथा खुल्दाबाद न्यू चकिया निवासी मोहम्मद असद पुत्र मो. अफाक, पड़ोसी मो.आरिफ उर्फ कछौली उर्फ खचैली पुत्र नईमुद्दीन, धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर निवासी संजय सिंह पुत्र अग्रसेन सिंह, धूमनगंज के कसारी मसारी गांव निवासी फुल्लू पुत्र तुफैल, खुल्दाबाद जल संस्थान परिसर निवासी अमन पुत्र नफीस, मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी इमरान उर्फ गुड्डू के खिलाफ करेली थाने में जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी एवं मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया। उक्त सभी कुख्यात अपराधी 31 दिसम्बर वर्ष 2021 से फरार है। इस इनाम की राशि को कुख्यात अपराधियों के मुठभेड़ के दौरान मारे जाने पर जांच के बाद पुलिस टीम को दी जा सके।

अतीक के दोनों बेटे चल रहे फरार

गौरतलब है कि अतीक अहमद के दो लाख के इनामी बड़े बेटे मोहम्मद उमर अहमद व रंगदारी मामले में फरार हैं। जबकि छोटे बेटे अली अतीक की तलाश में ये छापेमारी कार्रवाई हो रही है। बता दे कि अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद पिछले तीन सालों से फरार चल रहा है। सीबीआई ने उमर की गिरफ्तारी पर दो लाख का इनाम रखा है। जबकि दूसरे बेटे अली पर व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दिसंबर में आया था। अली के खिलाफ 21 दिसम्बर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने अब अली पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया है,जबकि अली की तलाश में छापेमारी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)