प्रदेश Featured दिल्ली

NEET: दिल्ली के स्कूलों के एक हजार से अधिक छात्रों ने पास की परीक्षा, केजरीवाल ने...

Many BJP leaders participated in AAP rally Kejriwal made a big claim
  Many BJP leaders participated in AAP rally Kejriwal made a big claim   नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्कूलों के एक हजार से ज्यादा छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में सफलता हासिल की है। यह संख्या पिछले चार सालों की तुलना में दोगुनी है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है।

लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा

इस साल न केवल केजरीवाल के सरकारी स्कूलों से नीट क्वालिफाई करने वालों की संख्या बढ़ी है, बल्कि लड़कियों ने फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। एनईईटी उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में लगातार वृद्धि देखी गई है। साल 2020 में 569, 2021 में 496, 2022 में 648 और इस साल 2023 में 1,074 छात्रों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की है। इस साल 1,074 बच्चों में 695 लड़कियां हैं, जबकि 379 लड़के हैं। आरपीवीवी पश्चिम विहार स्कूल के छात्र पीयूष झा ने 100 परसेंटाइल हासिल कर ईडब्ल्यूएस श्रेणी की अखिल भारतीय रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 13 जून को नीट के नतीजे घोषित किए थे।

केजरीवाल ने जताई खुशी

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है। केजरीवाल ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1000 से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुछ साल पहले यह अकल्पनीय था। यह भी पढ़ेंः-Manipur: 15 संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों को सौंपा ज्ञापन, संकट खत्म करने की मांगी मदद इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में शिक्षा के लिए सबसे अच्छा माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जहां हर छात्र की प्रतिभा और आकांक्षाओं को सही दिशा मिल सके। इस दिशा में हम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवीन शिक्षण विधियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और युवाओं को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने और समाज में योगदान देने के लिए सशक्त बना रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)