प्रदेश बिहार Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पटना पहुंचे अमित शाह, भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत

Sahaspur : Union Home Minister Amit Shah addressing a public meeting in Sahaspur on Saturday, Feb. 12, 2022. (Photo:BJP/Twitter)
amit-shah

पटना : 30 जुलाई से शुरू हुए दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (जेएनईएम) के लिए यहां पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का रविवार को भाजपा समर्थकों ने भव्य अंदाज में स्वागत किया। शाह 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पटना के ज्ञान भवन में भाजपा (BJP) के विभिन्न प्रकोष्ठों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

भाजपा बिहार के 200 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिवसीय 'प्रवास कार्यक्रम' पहले ही पूरा कर चुकी है। भाजपा (BJP) के पदाधिकारी उन निर्वाचन क्षेत्रों में रुके और जेएनईएम कार्यक्रम के दौरान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को फीडबैक दिया। उम्मीद की जा रही है कि शाह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए निर्देशित करेंगे। शाह और नड्डा के रविवार रात 10 बजे दिल्ली लौटने की संभावना है।

भाजपा के लिए कार्यालय 'ऑफिस' नहीं, संस्कार केंद्र : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बिहार भाजपा द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) के लिए कार्यालय 'ऑफिस' नहीं बल्कि संस्कार केंद्र है और परिवर्तन मंदिर है, जिससे पार्टी अपनी विचारधारा को बढ़ाने का काम करती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बिहार प्रदेश कार्यालय से राज्य के 16 जिलों में जिला कार्यालय भवन का उद्घाटन किया तथा सात जिला कार्यालय भवनों का वर्चुअली शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में संबंधित जिला से जिलाध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता भी जुड़े रहे।

ये भी पढ़ें..मनोज तिवारी बोले- जेल के डर से आप सरकार ने नई...

उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) के कार्यालय अब आधुनिक भी बन रहे हैं। भाजपा (BJP) को विचार से जुड़ी पार्टी बताते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा विचार से जुड़ी है और कैडर वाली पार्टी है। जो लोग अन्य पार्टियों में 20 से 30 साल दे चुके हैं, वह भी भाजपा से जुड़ रहे। उन्हें समझ में आ चुका है कि भाजपा (BJP) कार्य करते हुए देश में परिवर्तन करने वाली पार्टी है। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि देश में अब भाजपा से लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं रही। उन्होंने कहा कि आज जिन राज्यों में भाजपा की लड़ाई पार्टियों से चल रही है, वह परिवार की पार्टी भर हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी से लड़ाई है। यहां भी राजद से लड़ाई है जो परिवार की पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में वंशवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा में मत्था टेका -

इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां सिखों के पारम्परिक वेशभूषा पगड़ी को सिर पर बांधकर तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा में धार्मिक विधानों को संपन्न किया और मत्था टेका। इस दौरान उनका गुरुद्वारा प्रबंधन ने स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जायसवाल, पटना साहिब के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…