Featured दुनिया

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस देश में लगेगी वैक्सीन की चौथी डोज

vaccine

यरुशलमः दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच इजराइल में कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज दी जाएगी। यह डोज 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों, चिकित्साकर्मियों और उन लोगों को दी जाएगी, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है।

वैक्सीन की चौथी डोज उन लोगों दी जाने वाली है, जिन्हें तीसरी डोज लगवाए हुए कम से कम 4 महीने हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि यह एक अच्छी खबर है और हमें इससे ओमिक्रोन की लहर से बाहर निकलने में मदद मिलेगी, जो दुनिया भर में तेजी से फैल रही है। बेनेट ने कहा कि इजराइल के लोगों को सबसे पहले कोरोना रोधी वैक्सीन की तीसरी डोज लगी थी।

यह भी पढ़ें-क्रिसमस और नए साल का जश्न पर लगी रोक, डीडीएमए ने जारी किये आदेश

अब चौथी डोज में भी हम आगे बने रहेंगे। इजराइल में हाल के हफ्तों में कोरोना के अधिक संक्रामक स्वरूप के नए मामले बढ़ गए हैं और देश ने नवंबर में अपनी सीमा को बंद करना तथा यात्रा पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी थी। यात्रा प्रतिबंध की सूची में शामिल अन्य देश बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, हंगरी, इटली, मोरक्को, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और तुर्की हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)