Featured जम्मू कश्मीर

Amarnath Yatra: 20 दिन में 2 लाख से अधिक भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath-Yatra-min-2

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के आधार शिविर भगवती नगर से बुधवार सुबह चार बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 4355 श्रद्धालुओं का एक और जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। यह जत्था छोटे-बड़े कुल 166 वाहनों से निकला। जत्थे में 3123 पुरुष, 1,097 महिलाएं, 15 साधु, 25 साध्वी शामिल हैं। अब इस आधार शिविर से 1,24,907 श्रद्धालु अमरनाथ (Amarnath Yatra) रवाना हो चुके हैं। इस जत्थे को राजमार्ग के अवरुद्ध होने की वजह से कुछ देर के लिए आधार शिविर चंद्रकोट में रुकना पड़ा।मलबा हटने के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल होने के बाद जत्थे को घाटी की ओर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए विधायक से मांगे 100 करोड़, 4 गिरफ्तार

20 से 24 जुलाई तक मौसम खराब होने का अनुमान

इस बीच पहलगाम और बालटाल मार्गों पर मौसम खराब है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं को दोनों मार्गों से अमरनाथ के लिए रवाना किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने 20 से 24 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। मंगलवार शाम तक दो लाख बीस हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।

20 दिन में 2 लाख तीर्थयात्रियों ने की अमरनाथ यात्रा

बता दें कि पिछले 20 दिनों में 2 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) कर चुके हैं। बुधवार को 4,355 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा, "बुधवार को 4,355 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुआ, जिनमें से 1,846 यात्री बालटाल के रास्ते जा रहे हैं और 2,509 यात्री पहलगाम आधार शिविर के रास्ते जा रहे हैं।"

इस साल की यात्रा 30 जून को शुरू होने के बाद से अब तक 2,07,679 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की, जबकि 13,226 ने मंगलवार को गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की। बालटाल मार्ग के रास्ते से जाने वाले यात्रियों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि पारंपरिक पहलगाम मार्ग रास्ते जाने वाले भक्तों को 4 दिनों के लिए 48 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। तीर्थयात्रियों के लिए दोनों मार्गो पर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई और 43 दिनों के बाद 11 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा को समाप्त होगी।

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने बताया कि यात्रा की महानता और पवित्रता को ध्यान में रखते हुए शिवभक्तों के लिए सुगम और यादगार तीर्थ यात्रा के लिए प्रदेश सरकार व श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने व्यापक इंतजाम किए हैं। अमरनाथ यात्रा मार्ग पर जा रहे श्रद्धालुओं की मदद करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस का बचाव दल पूरी सजगता से लगा हुआ है। वहीं श्रद्धालुओं के पहुंचने से बाजारों में रौनक है। ऐतिहासिक रघुनाथ बाजार, भगवती नगर और आसपास के इलाकों में यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)