प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

Mainpuri: अखिलेश यादव बोलेः नेताजी के विश्वास और सिद्धांत को आगे बढ़ाएंगीं डिम्पल

dimple-yadav

मैनपुरीः समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिम्पल यादव ने सोमवार को मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर सादगी के साथ नामांकन कराया। नामांकन के बाद सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की। अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग नेताजी के बताए रास्ते पर चलेंगे। जनता अपना वोट देकर नेताजी को श्रद्धांजलि दे।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब नेताजी मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं हैं। यह नेताजी की सीट रही है और जितना विकास आपको दिखाई दे रहा है वह नेताजी की वजह से हुआ है। उनके जीवन का संघर्ष मैनपुरी की जनता ने देखा है और वह यहां के लोगों से हमेशा जुड़े रहें। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी ने हमेषा वंचितों, शोषितों के हक की लड़ाई लड़ी और अब उनके विश्वास, सिद्धांत को डिम्पल आगे बढ़ाएंगी। डिम्पल यादव यहां से उम्मीदवार है और उन्हें यहां की जनता ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीताकर लोकसभा भेजें।

ये भी पढ़ें..हिंदूवादी नेता की हत्या के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन, चक्रधरपुर...

अखिलेश ने यादव कुनबे की एकजुटता से जुड़े एक सवाल पर कहा कि पूरा परिवार साथ है और हम एक साथ प्रचार करेंगे। उन्होंने खुद भी डिम्पल यादव का चुनाव प्रचार करने की बात कही। उन्होंने भाजपा पर एक सवाल को लेकर कहा कि आज कुछ नहीं बोलूंगा। वहीं मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव ने नामांकन के बाद कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है और उनके न होने पर भी उनकी सीट पर जनता अपना आशीर्वाद बनाए रखेगी। नामांकन के दौरान रामगोपाल यादव, तेज प्रताप यादव, प्रस्तावक राजनारायण और अधिवक्ता की मौजूदगी में सादा और सादगी के साथ नामांकन कराया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…