Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAkanksha Dubey Suicide Case: सिंगर समर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई...

Akanksha Dubey Suicide Case: सिंगर समर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब नौ मई को होगा निर्णय

singer-samar-singh

वाराणसीः भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में जेल में बंद सिंगर समर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार को फिर टल गई। प्रथम अपर जिला जज की अदालत में 09 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। नौ मई को बचाव पक्ष के अधिवक्ता साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी सिंगर समर सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए आज तलब किया था। प्रथम अपर जिला जज ने मामले की सुनवाई की।

न्यायाधीश ने जमानत का ठोस आधार और अधूरे साक्ष्य के बीच सुनवाई को टालते हुए 9 मई की तिथि मुकर्रर की है। एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि सिंगर समर सिंह की जमानत याचिका का कोर्ट में विरोध किया और नौ मई को भी विरोध किया जाएगा। आरोपी समर सिंह को जमानत नहीं दी जाए इसके लिए हमने साक्ष्य तैयार कर लिए हैं। पीड़िता मधु दुबे ने कोर्ट में दो प्रार्थना पत्र दिए थे।

ये भी पढ़ें..अखिलेश के गढ़ में खूब बरसे ब्रजेश पाठक, बोले-एसी कमरों में…

गौरतलब हो कि वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में स्थित होटल सोमेन्द्र के एक कमरे में बीते 26 मार्च को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव लटकता मिला था। पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या बताया था। लेकिन, एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने इसे हत्या करार दिया था। उन्होंने इस मामले में सिंगर समर सिंह और उसके सहयोगी संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने सिंगर समर सिंह को 6 अप्रैल की देर रात गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद संजय सिंह को भी बीते 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। जेल में बंद सिंगर समर सिंह की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने जमानत के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें