देश Featured राजस्थान

Aircraft Crash: जैसलमेर में सेना का लड़ाकू विमान तेजस क्रैश

Aircraft Crash, जैसलमेरः राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस (Tejas crash) आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। फिलहाल दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

छात्रावास में गिरा विमान

दरअसल जैसलमेर में जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे भारत शक्ति अभ्यास के बीच आज यह लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे विमान शहर से 2 किमी दूर भील समुदाय के छात्रावास पर गिरा। हालांकि घटना के वक्त हॉस्टल खाली था। फिलहाल इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हादसा पोखरण अभ्यास स्थल से लगभग 100 किमी दूर हुआ। ये भी पढ़ें..Bengal Weather: बढ़ रहा बंगाल का तापमान, इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट

अचानक हुए धमाके के बाद इलाके में फैली दहशत

ये हादसा ऐसे वक्त पर हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत शक्ति युद्धाभ्यास देखने के लिए पोखरण फायरिंग रेंज में पहुंचे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फाइटर जेट में एक पायलट था। वह दुर्घटना से पहले बाहर निकल गया। क्रैश होने के बाद विमान का कुछ मलबा पास के एक घर पर गिर गया। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)