बिहार

बिहार की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, किशनगंज से अख्तरुल ईमान होंगे उम्मीदवार

owaisi
Lok Sabha Elections 2024: AIMIM पार्टी बिहार की 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बुधवार को कार्यालय में इसकी घोषणा करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि पार्टी बिहार की किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की घोषणा पार्टी सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी से बात करने के बाद की जाएगी। इन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार हैदराबाद गए हैं और बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि बिहार में कुछ पार्टियों से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। एक-दो दिन में इसकी घोषणा कर दी जायेगी। फिलहाल उन्होंने दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान किशनगंज से और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन कटिहार से चुनाव लड़ेंगे। यह भी पढ़ें-Delhi Metro: दिल्ली को दो और मेट्रो लाइन की सौगात , इतने करोड़ की आयेगी लागत उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन से समझौते की कोशिशें हुईं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि राजद के पार्टी तोड़ने के बाद भी गठबंधन को लेकर बात चल रही थी लेकिन पता नहीं क्यों कोई प्राथमिकता नहीं दी गई, जिसके बाद अब पार्टी ने 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)