बिहार

इस्तीफा देने के बाद पशुपति पारस पहुंचे पटना, बुधवार को करेंगे बैठक

Pashupati Paras reached Patna
Pashupati Paras, Patna: केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJPA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मंगलवार शाम को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पशुपति पारस एयरपोर्ट से सीधे अपने आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से दूरी बनाए रखी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि भविष्य को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब पार्टी अध्यक्ष ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। एनडीए छोड़ने का फैसला नहीं किया है। बुधवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा।

व्यक्तिगत तौर पर अन्याय हुआ

वहीं आज अपने पद से इस्तीफा देने पर पशुपति नाथ पारस ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी देश के महान नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत तौर पर हमारे साथ अन्याय हुआ है। इसलिए मैं भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।” इसके बाद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले JMM को बड़ा झटका, सीता सोरेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

सीट शेयरिंग में किसे कितनी मिली सीटें

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है। बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा 17 सीटें आई हैं। गठबंधन में एलजेपी प्रमुख पशुपति पारस को कोई तवज्जो नहीं मिली और एक भी सीट नहीं दी गई। वहीं, जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं। अन्य सहयोगी दलों की बात करें तो चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 1 सीट और उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि वह जल्द ही महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं, हालांकि अभी तक महागठबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)