प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

African Swine flu: केरल के वायनाड में स्वाइन फ्लू से दहशत, मारे गए 190 सूअर

b445d25c80f888aab36ffd23cdc2756a-min

तिरुवनंतपुरम : केरल के वायनाड (wayanad) जिले में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (swine flu) की रिपोर्ट के बाद दो सुअर फार्मों में अब तक 190 सूअर मारे जा चुके हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार को कहा कि, सूअरों को मारने का सिलसिला जारी रहेगा लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि चीजें नियंत्रण में हैं।

ये भी पढ़ें..मांगों को लेकर पांच लाख कर्मचारी हड़ताल पर, एक हफ्ते तक...

सूअरों को मारने का का तब शुरू हुआ] जब भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में भेजे गए नमूने अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (swine flu) के लिए पॉजिटिव पाए गए। वायनाड के मनंतवाडी क्षेत्र के दो फार्म में सूअरों को मारा गया है क्योंकि इसी फार्म के सूअरों में बीमारी की पुष्टि हुई है। मनंतवाडी सब कलेक्टर श्रीलक्ष्मी ने किसानों को सूचित किया है कि जल्द से जल्द पर्याप्त मुआवजा जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, अन्य क्षेत्रों या खेतों में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार किलिंग (मारना) की जा रही है।

स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट -

देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू (swine flu) के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के 142 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि ठाणे में दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलाव राजधानी दिल्ली में भी पिछले साल के मुकाबले इस बार स्वाइन फ्लू के ज्यादा केस दर्ज किये जा चुके हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…