Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशHazaribagh News : CGL परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, हजारीबाग...

Hazaribagh News : CGL परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, हजारीबाग में सड़क पर उतरे छात्र

Hazaribagh News : झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को हजारीबाग में हजारों छात्र सड़क पर उतर आए। उन्होंने हजारीबाग शहर के एंट्री प्वाइंट कोनार पुल के पास एनएच 33 को दोपहर 1.30 बजे जाम कर दिया। शाम 4.30 बजे तक छात्र सड़क पर डटे हुए हैं। इससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

Hazaribagh News :आक्रोशित छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन       

आक्रोशित छात्रों ने शहर के कोर्रा, मटवारी और लाखे सहित कई इलाकों में दुकानों को भी बंद करा दिया। वे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि, परीक्षा के आयोजन से लेकर रिजल्ट तक की घोषणा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं।

Hazaribagh News :823 केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व उदय मेहता सहित कई छात्र नेता कर रहे थे। झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग दो हजार पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी सीजीएल की यह परीक्षा 21-22 सितंबर को राज्य में 823 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के दूसरे दिन से ही अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और प्रश्न पत्रों में पिछले वर्षों की रद्द परीक्षाओं के प्रश्न बड़ी संख्या में दोहराए जाने के आरोपों को लेकर हंगामा किया था।

अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच 

रांची और हजारीबाग सहित राज्य के कई शहरों में इसे लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किए। आयोग ने छात्रों के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी, जिसने जांच के बाद दावा किया था कि, परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इस बीच 4 दिसंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसके तहत कुल 2,025 पदों के विरुद्ध 2,231 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है।

बता दें, आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच 16 से 20 दिसंबर तक करने की घोषणा की है। झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी जेएसएससी-सीजीएल के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘Bhoot Bangla ‘ की रिलीज डेट आई सामने

Hazaribagh News : CBI जांच के दिए आदेश       

उन्होंने मंगलवार को झारखंड विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, लगातार क्रमांक वाले कई अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने की सूचना है। लाखों छात्र परीक्षा में सीट बेचने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को छात्रों की संतुष्टि के लिए परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराने का आदेश देना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें