Sunday, February 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चलेगा योगी बुलडोजर !...

Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चलेगा योगी बुलडोजर ! प्रशासन ने भेजा नोटिस

 Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन्हें अवैध निर्माण के लिए ‘उत्तर प्रदेश भवन निर्माण विनियमन’ के तहत नोटिस दिया गया है। जिसके बाद सपा सांसद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई (Bulldozer action) और भारी जुर्माने की तलवार लटक रही है। उन्हें नक्शा पास कराए बिना निर्माण कराने के लिए नोटिस दिया गया है।

Sambhal: प्रशासन ने भेजा नोटिस

प्रशासन ने उन्हें ‘भवन निर्माण विनियमन 1958’ के तहत नोटिस भेजा है और पूरे मामले पर जवाब मांगा है। पूरे मामले को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, “जियाउर्रहमान बर्क को उत्तर प्रदेश भवन निर्माण विनियमन के तहत नोटिस दिया गया है। इसकी धारा 10 में प्रावधान है कि विनियमित क्षेत्र में जो भी भवन बनेगा, वह न्यायालय से नक्शा पास कराने के बाद ही बनेगा, उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसी क्रम में उन्हें नोटिस भेजा गया है।”

ये भी पढ़ेंः- AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने क्यों की आत्महत्या? पिता ने बताई असली वजह

Sambhal : 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जियाउर्रहमान बर्क पर लगेगा जुर्माना

उन्होंने आगे कहा, “अगर वे इस नोटिस का जवाब नहीं देते हैं, तो इमारत को ध्वस्त भी किया जा सकता है। इसमें 10,000 रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। वहीं, अगर इसके बावजूद अवैध निर्माण जारी रहता है, तो 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा।” सपा सांसद रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) का यह निर्माणाधीन मकान नखासा थाने के दीपा सराय इलाके में आता है। उनके मकान का निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है।

Sambhal: सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा

बता दें कि हाल ही में संभल के शाही जामा मस्जिद सर्वे (Shahi Jama Masjid survey) के दौरान भड़की हिंसा में भी रहमान बर्क का नाम सामने आया था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार को सपा सांसद के नजदीकी घरों पर छापेमारी की थी। पुलिस ने 13 घरों की तलाशी ली। इस दौरान तीन घरों से पिस्टल समेत संदिग्ध सामान बरामद हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें