Sunday, February 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यHaridwar News: मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

Haridwar News: मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

Haridwar News: जनपद के सिडकुल थाना क्षेत्र में ड्रग विभाग ने अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया। ब्रह्मपुरी के रावली महदूद और बैरियल नंबर 6 इलाकों में छापेमारी की, जहां नियमों का उल्लंघन कर नारकोटिक्स दवाइयों की बिक्री और नाबालिगों के माध्यम से दवाइयां वितरित किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

Haridwar News: एक्सपायरी दवाइयों को किया नष्ट 

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी के दौरान न केवल अवैध दवा बिक्री पड़ताल की, बल्कि मेडिकल स्टोर्स पर रखी गई एक्सपायरी दवाइयों की भी गहन जांच की। एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर कड़ी नजर रखी गई और संचालकों को इन्हें तत्काल नष्ट करने का निर्देश दिया गया।

ये भी पढ़ें: Operation against Naxalites: शाह के दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई

Haridwar News:  ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल संचालकों को दी चेतावनी  

वहीं ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी के दौरान सभी मेडिकल संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि, बिना लाइसेंस के दवा वितरण, फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति या प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने ड्रग विभाग की ओर से अपील किया कि, अगर कहीं भी अवैध रूप से दवाइयों की बिक्री हो रही है या एक्सपायरी दवाएं बेची जा रही हैं तो तुरंत विभाग को सूचित करें। सूचना पर विभाग तत्काल कार्रवाई करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें