spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमDeepFake: रश्मिका मंदाना के डीपफेक मामले में पुलिस ने 4 को पकड़ा,...

DeepFake: रश्मिका मंदाना के डीपफेक मामले में पुलिस ने 4 को पकड़ा, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

नई दिल्लीः साउथ की सुपर स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) फिल्म एनिमल के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में गीतांजलि का किरदार निभाकर रश्मिका ने सभी का दिल जीत लिया है। लेकिन बीते दिनों रश्मिका का एक deepfake वीडियो काफी सुर्खियों में छाया था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था।

ये मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को भी इसका हिस्सा बनना पड़ा। फिलहाल पुलिस लगातार रश्मिका के वायरल वीडियो की जांच कर रही है। इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी। हालांकि वीडियो बनाने वाले मुख्य साजिशकर्ता की तलाश अभी भी जारी है।

कई एक्ट्रेस डीपफेक वीडियो का हो चुकी है शिकार

उल्लेखनीय है कि रश्मिका के डीपफेक (deepfake ) वीडियो को देखने के बाद कोई भी नहीं बता सकती है कि वह एक्ट्रेस नहीं बल्कि कोई और युवती है। इस वीडियो ने फैंस को हिला कर रख दिया है। इतना ही नहीं रश्मिका से पहले कई एक्ट्रेस इस डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी है।

Rashmika-Mandanna-deepfake

इस लिस्ट में काजोल , कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। इस मामले पर कई सितारों ने अपनी चिंता जाहिर की थी। इस मामले में बिग बी ने भी रश्मिका का पूरा सपोर्ट किया। अमिताभ बच्चन ने ऐसे मामलों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

महिला आयोग की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई भी जोड़ी गई है। दरअसल यह कानूनी कार्रवाई दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की एक शिकायत के बाद हुई, जिसने भारतीय अभिनेत्री से जुड़े ‘डीपफेक’ वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा था, हमारे नोटिस के बाद, दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना फर्जी वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें