लखनऊः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह नौ बजे अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से जी-20 वॉकथन (G 20 summit 2023) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि भारत जी-20 की एक साल के लिए अध्यक्षता कर रहा है। इसके तहत देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, वाराणसी, आगरा और नोएडा में कुल 11 बैठकें होनी हैं। जी-20 (G 20 summit 2023) के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए यह मैराथन हो रहा है। मैराथन इन सभी चार शहरों में आयोजित हो रहा है।
ये भी पढ़ें..शिकायतों के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद पहलवानों ने समाप्त किया धरना
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मण्डल के सभी जिलों के सांसदों विधायकों से विस्तार से चर्चा करेंगे, जिले की विकास योजनाओं के बारे में फीडबैक लेंगे और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देंगे। अपराह्न तीन बजे से शासन के अधिकारीयों एवं विधि अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद चार बजे से वाराणसी मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ और 5.30 बजे से प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
जी-20 वॉकथन को रवाना करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी आगे बढ़ रहा है। देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। भारत पूरी दुनिया को अपना सामर्थ दिखाया। हम पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं। पूरा देश 24 जनवरी को यूपी अपना स्थापना दिवस मनाएगा। उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जी20 में दुनिया के वे 20 बड़े देश हैं जहां दुनिया की 60 फीसदी से अधिक आबादी निवास करती है, जिनसे 75 फीसदी से अधिक ट्रेड है, 85 प्रतिशत GDP पर आता है। दुनिया के वे 20 बड़े देश G20 के नाम से जाने जाते हैं और दुनिया के उन 20 बड़े देशों का नेतृत्व आज प्रदेश को मिला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)