Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसरकारी नौकरी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, एक गिरफ्तार

सरकारी नौकरी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, एक गिरफ्तार

kolkata loan fruad

बेगूसरायः बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों लड़के-लड़कियों को सरकारी संस्थान में नौकरी के नाम पर बेगूसराय बुलाकर शादी करने का खुलासा हुआ है। ठगी के शिकार युवकों की शिकायत पर पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गिरोह के एक युवक व एक युवती पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए हैं।

वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र निवासी इंद्र कुमार नाम के ठग को बेगूसराय जिला मुख्यालय के पिपरा चौक के समीप से रतनपुर सहायक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा पूछताछ की जा रही है। गिरोह के ठगी का शिकार हुए सोनू कुमार, सुनील कुमार, राहुल, कौशल, अमित, बिट्टू एवं मनीष आदि ने बताया कि सरकारी दवा कम्पनी में नौकरी के नाम पर बेगूसराय के पिपरा चौक के समीप स्थित कार्यालय में बुलाया गया। यहां जॉइनिंग एवं उससे पहले ग्लेज इंडियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण के नाम पर 25 हजार रुपये जमा कराया गया। लेकिन कुछ दिन के बाद इन लोगों का व्यवहार देखकर ठगी का एहसास हो गया।

नौकरी के नाम पर तीन सौ से अधिक लड़के-लड़कियों से 25-25 हजार रुपये लिए गए और जो पैसा वापस मांगने या घर जाने की बात करता था, काजल नाम की लड़की उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लेती थी। इसके अलावा शारीरिक, आर्थिक और मानसिक शोषण भी किया जाता है। हम लोग कुछ दिन पहले किसी तरह फरार हो गए।

शुक्रवार को जब पुनः पिपरा चौक के समीप आकर अपना 25 हजार रुपये वापस मांगा तो इन लोगों ने बदतमीजी किया तथा काजल ने बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी। केश के अनुसंधानकर्ता स.अ.नि. कन्हैया कृष्ण ने बताया की धोखाधड़ी के धारा के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान एवं कार्रवाई की जा रही है। गिरोह के शेष सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि ठगी का यह गिरोह तीन-चार साल से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाके के लोगों को बेगूसराय बुलाता है तथा बेगूसराय के पिपरा एवं रतनपुर के विभिन्न लॉज में रखकर इन युवक-युवतियों को कथित रूप से अलका सिनेमा हॉल के समीप प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए 15 से 25 हजार तक रुपये वसूल किए जाते हैं। कथित प्रशिक्षण देने के दौरान गिरोह के सदस्य सभी को अपने पहचान के पांच-पांच लोगों को बुलाने तथा उनका नंबर लेकर बात करते हैं।

कुछ दिन पूर्व भी ठगी के शिकार युवकों की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन पूछताछ के दौरान छोड़ दिया गया तथा कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से यह धंधा बेरोकटोक चल रहा है। फिलहाल ठग की गिरफ्तारी के बाद अभी वर्तमान में बेगूसराय बुलाए गए गरीब परिवार के पांच सौ से भी अधिक युवक-युवती काफी परेशान हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें