Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री ने माटी पूजन के दौरान की बुआई, प्रकृति की रक्षा का...

मुख्यमंत्री ने माटी पूजन के दौरान की बुआई, प्रकृति की रक्षा का लिया संकल्प


रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रमुख कृषि पर्व अक्ती पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खेत में ठाकुर देवता की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने अक्षय तृतीया (Akshay tritiya) के अवसर पर खेत में हल और ट्रेक्टर चलाकर बीजों का रोपण भी किया।

ये भी पढ़ें..Eid: जम्मू-कश्मीर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

मुख्यमंत्री बघेल ने अक्षय तृतीया (Akshay tritiya) के अवसर पर खेत में ट्रेक्टर चलाकर सीड ड्रिल से धान के बीजों का रोपण किया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिधान धोती-कुर्ता पहनकर मुख्यमंत्री भूपेश ने माटी पूजन के दौरान सबसे पहले कोठी से अन्न लेकर ठाकुर देव को अर्पित किया। यहां परम्परागत तौर पर उन्होंने अन्न के दोने को बैगा को सौंपा। इस अन्न को ठाकुर देव के सामने रखकर अन्न पूजा की क्रिया सम्पन्न की गयी। इस अन्न दोने से बीज लेकर खेत में बीजारोपण किया।

धरती और प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में माटी पूजन महाभियान की शुरुआत की। इसके अंतर्गत राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाड़ी में कुएं की पूजा कर गंगा मईया का आह्वान किया और कुम्ड़ा, तोरई और करेले के बीजों का रोपण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें