Bhavnagar News: भावनगर जिले में दिव्यांगजनों के लिए एडीआईपी (सहायक उपकरण योजना) के तहत मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें हर दिव्यांगजन को समाज में योगदान देने का अवसर मिल सके।
Bhavnagar News: इन जगहों पर सफलतापूर्वक किया गया आयोजन
अब तक मूल्यांकन शिविर का भावनगर सिटी, भावनगर ग्रामीण, घोघा, सिहोर, वल्लभीपुर, उमराला और तलाजा में सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। लाभार्थियों और गैर-सरकारी संगठनों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक रही है। बता दें, 5 दिसंबर से अब तक लगभग 1,500 लाभार्थियों का आंकलन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त महुवा, जेसर, गरियाधार और पालिताना ब्लॉकों में भी शिविर आयोजित करने की योजना है।
Bhavnagar News: दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दशा में महत्वपूर्ण कदम
बता दें, यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि उन्हें बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वॉकर और अन्य सहायक उपकरण प्राप्त होंगे, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा ताकि वे समाज में अपने अधिकार और स्वतंत्रता के साथ जीवन यापन कर सके।
Bhavnagar News: 5 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा आयोजन
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एडीआईपी योजना के तहत, सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आंकलन के बाद आवश्यक सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं। यह मूल्यांकन शिविर 5 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है और इसे एएलआईएमसीओए उज्जैन (मध्य प्रदेश) के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस शिविर की व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम प्रयास किए गए हैं ताकि सभी दिव्यांगजनों तक इसकी जानकारी पहुंच सके।
ये भी पढ़ेंः- Maharashtra Cabinet : 15 दिसंबर को होगा फडणवीस कैबिनेट का विस्तार
Bhavnagar News : सांसद निमुबेन बंभनिया ने दिखाई रुचि
भावनगर की सांसद निमुबेन बंभनिया ने इस पहल में अपनी रुचि दिखाई है। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों को सक्रिय किया और सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने को प्रयासरत हैं। जिला प्रशासन ने लाभार्थियों को बिना किसी दिक्कत सेवा प्राप्त हो सके उस हेतु से विशेष व्यवस्था की है।