खेल

'83' विश्व कप के हीरो यशपाल शर्मा को याद कर भावुक हुए कपिल देव

kapil-dev_tribute-to-yashpal-sharma

नई दिल्लीः कपिल देव और उनकी टीम ने शुक्रवार को नई दिल्ली में '83' फिल्म के प्रीमियर पर दिवंगत यशपाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी। 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने अपने कुछ साथियों और उनके परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। प्रीमियर पर रणवीर सिंह और फिल्म के निर्देशक कबीर खान भी मौजूद थे। विश्व कप विजेता टीम के अभिन्न अंग रहे यशपाल शर्मा की याद में फिल्म '83' का पूरा सभागार और टीम के सदस्य 30 सेकेंड तक मौन खड़े रहे।

ये भी पढ़ें.. लखनऊ: घनी आबादी में घुसे तेंदुए का तांडव, हमले में सिपाही समेत तीन घायल, इलाके में दहशत

इसी साल 13 जुलाई को हो गया था निधन

1983 विश्व कप विजेता यशपाल शर्मा का इस साल 13 जुलाई को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह एक अंपायर और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे। बता दें कि यह फिल्म इंग्लैंड में टीम इंडिया की 1983 विश्व कप की खिताबी जीत पर आधारित है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे विश्व कप में भारतीय टीम को अंडरडॉग माना जाता था और शुरुआती दो लीग मैच हारने के बाद, हर कोई टीम से पूछ रहा था कि वे कब घर वापस जाएंगे। फिल्म में कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी को भी दिखाया गया है, जिसकी उस दिन ब्रॉडकास्टरों की हड़ताल के कारण कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। रणवीर ने पर्दे पर कपिल देव को खूबसूरती से निभाया और उनकी मेहनत साफ दिखाई दे रही है।

1983 विश्व कप के हीरो यशपाल

बता दें कि कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 1983 में जब पहली बार विश्व विजेता बनी थी, उसमें दिवंगत यशपाल शर्मा की अहम भूमिका रही थी। याद कीजिए उस ऐतिहासिक दौरे को जब उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने यशपाल शर्मा के बूते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की थी। जब वह क्रीज पर उतरे तो टीम का स्कोर 3 विकेट पर 76 रन था जो जल्द ही 5 विकेट पर 141 रन हो गया। शर्मा ने 120 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। उन्होंने अच्छे शॉट तो लगाए ही साथ ही विकेट के बीच अच्छी दौड़ भी लगाई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेखौफ 40 रन हों या फिर इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल हालात में खेली गई 61 रन की पारी। यशपाल नेटूर्नामेंट में 34.28 के औसत से 240 रन बटोरे थे।

यशपाल शर्मा के रोल में होंगे जतिन सरना

इस फिल्म में सुनील गावस्कर का रोल ताहिर राज भसीन, यशपाल शर्मा का रोल जतिन सरना, मदन लाल का किरदार हार्डी संधू, बलविंदर सिंह का रोल एमी विर्क, सैयद किरमानी का रोल साहिल खट्टर, संदीप पाटिल का रोल चिराग पाटिल, दिलीप वेंगसरकर का रोल आदिनाथ कोठारे, कीर्ति आजाद का रोल दिनकर शर्मा, रोजर बिन्नी का रोल निशांत दहिया निभा रहे हैं। मोहिंदर अमरनाथ का रोल साकिब सलीम, रवि शास्त्री का रोल धैर्य करवा, के श्रीकांत का रोल जीवा, इसके अलावा दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही कपिल देव की वाइफ के रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)