प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Rajya Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 7 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

vidhan bhavan
Rajya Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिए गुरुवार को सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच में अगर सभी नामांकन सही पाए गए तो महाराष्ट्र विधानसभा की छह राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान तय माना जा रहा है। आज सातवें निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल कर निर्विरोध चुनाव को बिगाड़ दिया है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और डॉ. प्रदीप गोपचड़े ने नामांकन दाखिल किया है। शिवसेना (शिंदे गुट) से मिलिंद देवड़ा, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल ने नामांकन दाखिल किया है। इस तरह भाजपा गठबंधन की ओर से पांच नामांकन दाखिल किये गये हैं। नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, छगन भुजबल आदि मौजूद थे। ये भी पढ़ें..Ashok Chavan को राज्यसभा भेज सकती है भाजपा, जानें क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

चंद्रकांत हंडोरे ने दाखिल किया नामांकन 

इसी तरह कांग्रेस पार्टी की ओर से चंद्रकांत हंडोरे ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय बडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण मौजूद थे। पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वास जगताप ने सातवें और स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

शुक्रवार को की जाएगी नामांकनों की जांच

इन सात नामांकनों की जांच शुक्रवार को की जाएगी। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करते समय विधानसभा के 10 सदस्यों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है। अगर निर्दलीय उम्मीदवार विश्वास जगताप के नामांकन में 10 विधायकों के हस्ताक्षर नहीं होंगे तो यह नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। फिलहाल महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कल का दिन अहम होने की उम्मीद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)