मीरजापुरः छानबे विधानसभा उप चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। उप चुनाव में कुल 44.15 फीसदी मत पड़े। छानबे विधानसभा उपचुनाव में कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए 40 फीसद से अधिक मतदान हुआ है। वोटिंग के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। दोनों विधानसभा सीटों के नतीजे 13 मई को आयेंगे।
मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि मतदाताओं ने किस प्रत्याशी पर भरोसा जताया और कौन विधानसभा तक पहुंच सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए छानबे विधानसभा के जिगना, विजयपुर, गैपुरा, हलिया, लालगंज, गड़बड़ा, ड्रमडगंज क्षेत्र में भ्रमण कर कुल 27 मतदान केंद्रों के 45 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ पहुंचकर स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ेंः-ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार,…
छानबे विधानसभा उप चुनाव का मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक- 10.14 प्रतिशत
11 बजे तक- 19.16 प्रतिशत
01 बजे तक- 27.4 प्रतिशत
03 बजे तक- 32.64 प्रतिशत
05 बजे तक- 39.51 प्रतिशत
06 बजे तक- 44.15 प्रतिशत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)