Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशतेल टैंकर और कार में जोरदार भिड़ंत, चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत,...

तेल टैंकर और कार में जोरदार भिड़ंत, चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, कई गंभीर

 

accident-in-Sikar

जोधपुरः शहर के केरू मेगलासिया गांव के बाहरी इलाके में शनिवार देर रात एक कार और एक तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। मृतक व घायल रामदेवरा के दर्शनार्थी थे। मूल रूप से नागौर जिले के डीडवाना हाल कुड़ी सेक्टर चार के रहने वाले हैं। मरने वालों में दो महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष है।

झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि मूल रूप से नागौर जिले के डीडवाना हॉल कुड़ी सेक्टर 4 में रहने वाले परिवार के सदस्य रामदेवरा दर्शन करने गए थे। रात में वे अपनी क्रेटा कार से घर लौट रहे थे। उनकी कार केरू-मेगलासिया गांव के बाहरी इलाके में पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे एक तेल टैंकर से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। इनमें द्रौपदी, राजूदेवी, 10 वर्षीय जसवंत और 38 वर्षीय नरपत की मौत हो चुकी है। जबकि मुन्नीदेवी, अंजलि, पवन, महावीर, लकी, ज्योति घायल हो गए। कार में छह बच्चे और पांच वयस्क सवार थे।

यह भी पढ़ेंः-‘द केरला स्टोरी’ की तर्ज पर यहां भी चल रहा था धर्मांतरण का खेल, अलर्ट पर एजेंसी

थानाध्यक्ष परमेश्वरी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल भेजा गया है। शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इधर, हादसे की सूचना पर राजीव गांधी नगर थानाध्यक्ष अनिल यादव भी वहां पहुंच गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें