WPL 2024 Points Table, बेंगलुरूः महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) सीजन-2 के 9वें मुकाबले में शनिवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में हार से उबरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 20 ओवरों में 131 के मामूली स्कोर पर ही रोक दिया।
मुंबई के खिलाफ संघर्ष करते दिखे RCB के बल्लेबाज
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही और जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए। आरसीबी की बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। लेकिन एलिसे पेरी नाबाद 44 और जॉर्जिया वेयरहैम 27 रनों के छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। जिससे टीम छह विकेट पर 131 रन बनने में सफल रही।
ये भी पढ़ें..WPL 2024: सोफी-हैरिस ने यूपी वारियर्स को दिलाई शानदार जीत, गुजरात की लगातार तीसरी हार
अमेलिया केर ने खेली शानदार पारी
जीत के लिए मिले 132 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 15.1 ओवर में 3 पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के लिए अमेलिया केर सबसे ज्यादा 40 रन बनाकर नाबाद रही। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 31 रन, हेली मैथ्यूज ने 26 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कर रही नैट साइवर ब्रंट ने 27 रनों का योगदान दिया।
प्वाइंट्स टेबल पहले स्थान पर पहुंची मुंबई
मुंबई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। जबकि आरसीबी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
मुंबई के चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हो गए हैं। वहीं लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद आरसीबी चौथे स्थान पर खिसक गई है। आरसीबी के अलावा प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के भई 4-4 अंक है, लेकिन नेट रन रेट कम होने के कारण वह चौथे पर पहंच गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)