WPL 2024: सोफी-हैरिस ने यूपी वारियर्स को दिलाई शानदार जीत, गुजरात की लगातार तीसरी हार

0
4

WPL 2024, GGW Vs UPWW, बेंगलुरुः सोफी एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी के बाद ग्रेस हैरिस के नाबाद अर्धशतक की मदद से यूपी वॉरियर्स ने शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए WPL के आठवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। ये गुजरात की लगातार तीसरी हार है। जबकि यूपी वॉरियर्स की ये चार मैचों में लगातार दूसरी जीत है। यूपी के लिए हैरिस ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली। इससे पहले सोफी एक्लेस्टोन ने तीन अहम विकेट लेकर गुजरात को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

ग्रेस हैरिस ने खेली तूफानी पारी

एकतरफा मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 20 ओवर में 142 रनों पर ही रोक दिया। यूपी ने इस लक्ष्य को ग्रेस हैरिस के 33 गेंदों में खेली गई नाबाद 60 रनों की पारी की मदद से 15.4 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर लिया। हैरिस ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्क लगाए। इसी के साथ ही हैरिस ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप प्राप्त की। उन्होंने यूपी वॉरियर्स को चार मैचों में लगातार दूसरी जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें..IPL 2024: विश्व कप में तबाही मचा चुके इस खतरनाक ऑलराउंडर को LSG ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इसी के साथ ही यूपी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। यूपी ने चार मैचों में दो में जीत और दो में हार मिली है। जबकि पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। वहीं मुंबई इंडियंस चौथे और लगातार तीसरी हार के साथ ही गुजरात की टीम आखिरी स्थान पर पहुंच गई है।

सोफी एक्लेस्टोन ने झटके 3 विकेट

इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया। गुजरात के लिए तनुजा कंवर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए जबकि मेघना सिंह और कैथरीन ब्यूरिस को 1-1 सफलता मिली। वहीं ग्रेस हैरिस के शानराद प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)