मुंबईः महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए 15वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को तीन गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हरा दिया। यूपी ने मुम्बई को 20 ओवर में 127 रन पर ढेर करने के बाद 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर जीत अपने नाम की। इसी के साथ ही मुम्बई इंडियंस का महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में उसका विजय रथ रुक गया।
शनिवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में यूपी को आखिरी ओवर में पांच रन की जरूरत थी। सोफी एक्लस्टोन ने पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं लिया लेकिन तीसरी गेंद छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। इस तरह यूपी डब्लूपीएल में मुम्बई को हराने वाली पहली टीम बन गयी। मुम्बई की छह मैचों में यह पहली हार है जबकि यूपी की 6 मैचों में यह तीसरी जीत है। हार करे बाद बाद भी मुंबई अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि यूपी 6 मैचों में तीन जीतकर 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।
ये भी पढ़ें..Ujjain: उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा, इंदौर से राजकोट जा रही बस पलटी, 30 यात्री घायल
मुम्बई के लिए ओपनर हैली मैथ्यूज ने 35, कप्तान हरमनप्रीत कौर 25 और इसी वॉन्ग ने 32 रनों का योगदान दिया। यूपी की तरफ से सोफी एक्लस्टोन ने 15 रन पर तीन विकेट झटके जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने सर्वाधिक 39 और तालिया मैक्ग्रा ने 38 रन बनाये। इसके अलावा एक्लस्टोन ने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 16 रनों की अहम पारी खेली। जबकि दीप्ति शर्मा 13 रन पर नाबाद रहीं। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
बेहतरीन मैच रहा है यह। पहली बार मुंबई इंडियंस का मध्य क्रम इस टूर्नामेंट में जूझता नजर आया। इसकी वजह यूपी वॉरियर्स की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी बनी, जहां विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मौजूद हैं। मुंबई की लाल मिट्टी पर दिन का मैच जहां स्पिनरों को फायदा मिलना ही था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)